इस दरवाजे के पार जाते ही हो जाती है मौत

(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Pixabay)

हमारी धरती में कई रहस्यमय चीजें हैं, ये हम सभी जानते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि धरती पर कोई नर्क का दरवाजा भी है.

जी हां लगभग हम सभी ने स्वर्ग-नर्क के बारे में सुना होगा.  जो लोग अच्छे कर्म करते हैं उन्हे स्वर्ग, और जो लोग बुरे काम करते हैं उन्हें नर्क नसीब होता है.

ऐसे में पाया गया है कि धरती पर भी एक नर्क का दरवाजा है, जहां जाने वाले लोगों की मौत हो जाती है.

ये रहस्यमयी दरवाजा तुर्की में मौजूद है जिसे सैकड़ों साल पहले बनाया गया था.

तुर्की के रहने वाले लोगों का मानना है कि यहां मौजूद एक मंदिर के बाहर बना दरवाजा है. जो असल में नर्क का दरवाजा है.

जो भी इस दरवाजे के उस पार जाता है. उसकी रहस्यमयी तरीके से मौत हो जाती है.

लोगों का मानना है कि इस मंदिर के अंदर ग्रीक देवता रहते हैं. वे जब सांस छोड़ते हैं तो उनके द्वारा निकलने वाली जहरीली वायु से वहां आने वाले लोगों की मौत हो जाती है.

लेकिन मान्यताओं से अलग इसे वैज्ञानिक रूप से देखा जाए तो, मंदिर के नीचे भारी मात्रा में जहरीली गैस, कार्बन डायऑक्साइड निकलती है.

जिसकी वजह से यहां से निकलने वाले जानवर, इंसान यहां तक की पक्षियों का भी दम घुटने से मौत हो जाती है.

बता दें कि इंसान के लिए सिर्फ 10 फीसदी कार्बन डायऑक्साइड ही जहरीली होती है. वहीं इस मंदिर में गैस की मात्रा 91 फीसदी तक है.

डिस्क्लेमर- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.