गौतम अदानी और उनका परिवार

अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से भारतीय उद्योगपति गौतम अदानी को बड़ा झटका  लगा. वहीं नेटवर्थ के मामले में भी अडानी अरबपतियों की लिस्ट में खिसककर सीधे 15वें नंबर पर पहुंच गए.

अडाणी का पूरे देश में बड़ा कारोबार है, आज जानेंगे उनके परिवार के बारे में...

एक वक्त ऐसा भी था जब  गौतम अदानी अपने माता-पिता और 6 भाई-बहनों के साथ एक छोटे से चॉल में रहते थे.

गौतम के सबसे बड़े भाइयों के नाम मनसुखभाई अडानी, विनोद अडानी, राजेश अडानी, महासुख अडानी और वसंत अडानी. वहीं उनकी बहन के बारे में जानकारी मौजूद नहीं है.

अदानी का जन्म  24 जून, 1962 को अहमदाबाद के एक मध्यम परिवार में हुआ था. उनके पिता शांतिलाल गुजराती जैन फैमिली से ताल्लुक रखते हैं. अहमदाबाद में उनका टेक्सटाइल का बिजनेस था. उनकी मां का नाम शांता अदानी है.

गौतम अदानी की शादी प्रीति से हुई है. उनकी पत्नी पेशे से डेंटिस्ट हैं. वहीं, वह अदानी फाउंडेशन की प्रेसिडेंट भी हैं. बता दें कि अदानी फाउंडेशन बच्चों की एजुकेशन में मदद करने का काम करती है.

गौतम अदानी और प्रीति के दो बच्चे हैं. बड़े बेटे का नाम करण और छोटे बेटे का नाम जीत अदानी है. 


बड़े बेटे करन ने Purdue University से ग्रेजुएशन किया है. करन की शादी देश के जाने-माने कार्पोरेट वकील सिरिल श्रॉफ की बेटी परिधि से हुई है. 


करन अदानी फिलहाल अदानी पोर्ट एंड सेज लिमिटेड (APSEZ) के CEO हैं. करण और परिधि को जुलाई 2016 में एक बेटी हुई थी, जिसका नाम अनुराधा अदानी है.


जीत अदानी ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया से ग्रेजुएशन करने के बाद 2019 में भारत लौट आए और कंपनी की जिम्मेदारी संभालने लगे. मौजूदा वक्त में वहह अडानी ग्रुप के फाइनेंस से जुड़े फैसलों को देखते हैं.



गौतम अदानी के बड़े भाई का नाम विनोद अदानी है. विनोद अदानी ऑफशोर शेल कंपनियों के एक विशाल चक्रव्यूह का मैनेजमेंट करते हैं. विनोद अडानी का नाम 2016 में पनामा पेपर लीक और 2021 में पेंडोरा पेपर लीक में सुर्खियों में आया था.



राजेश अडानी गौतम अडानी के छोटे भाई हैं. राजेश अडानी इन दिनों अडानी ग्रुप कंपनीज में मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में काम कर रहे हैं.