गीता के ये 9 उपदेश दिलाएंगे सफलता 

(Photo Credit: social media)

हिंदू धर्म में गीता को सबसे पवित्र ग्रंथ माना गया है. इसमें मौजूद भगवान कृष्ण द्वारा दिए गए उपदेश हमें तनावमुक्त बनाते हैं और सफलता दिलाते हैं.

भगवान पर किसी कर्म का प्रभाव नहीं पड़ता और न ही वो किसी कर्म बंधन में बंधते हैं.

आत्मा न तो जन्म लेती है और न ही मरती है.

ज्ञान को प्राप्त करने के लिए विनम्रता आवश्यक है.

काम, क्रोध और लोभ ये तीन नरक के द्वार हैं.

अंत समय में जो जिस भाव का स्मरण करता है वो उसी भाव को प्राप्त होता है.

मनुष्य को फल की इच्छा छोड़कर कर्म करना चाहिए. यदि फल की कामना करे बगैर कार्य किए जाए तो परिणाम पक्ष में आते हैं.

जीवन को सरल बनाने के लिए नियमित अभ्यास करना आवश्यक है. अभ्यास से न केवल आत्मविश्वास बढ़ता है बल्कि नए कौशल भी विकसित होते हैं.

जो व्यक्ति अपने मन पर काबू पा लेता है उसे दुनिया में कोई नहीं हरा सकता. वह व्यक्ति जल्द ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेता है.

जीवन में सबसे जरूरी है खुद का आकलन करना. यदि हम स्वयं का आकलन करते हैं तो हमें अपनी गलितयों से भी सिखने का मौका मिलता है. इससे जीवन में सफलता प्राप्त करना और भी आसान हो जाता है.