(Photo Credit: Pixabay, Pexels, Unsplash and AI)
बदलते समय के साथ हमारी जनरेशन भी बदलती जा रही है. इस बदलती जनरेशन को नाम दिया गया है जेनरेशन Z या Gen Z (जेन-जेड).
1990 के बाद जन्में बच्चे Gen Z के अंदर आते हैं. इस जनरेशन ने जन्म लेने के बाद सीधे सोशल मीडिया और वीडियो गेम्स को ही देखा है. आइए इस तेज तर्रार पीढ़ी की भाषा के कुछ खास शब्दों के बारे में जानते हैं.
GOAT का मतलब है GREATEST OF ALL TIME. ये वर्ड तब यूज में लाया जाता है, जब किसी को महान कहना या तारीफ करना हो.
SUS का मतलब होता है SUSPICIOUS. ये वर्ड तब यूज किया जाता है, जब आपको किसी पर डाउट या शक हो.
Yeet शब्द का वैसे तो मतलब फेकना होता है लेकिन Gen Z स्लैंग में इसे खुशी के मारे चिल्लाते समय उपयोग में लाया जाता है.
NO Cap शब्द सच बोलने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है. उधर, Cap वर्ड का प्रयोग किसी को झूठा साबित करने या झूठ बोलने पर किया जाता है.
Gucci शब्द का इस्तेमाल सबकुछ बढ़ियां या अच्छा होने पर किया जाता है.
Fleek शब्द का इस्तेमाल भी जेन-जेड करते हैं. जब किसी चीज को शानदार या लाजवाब कहना होता है तो इसका उपयोग करते हैं.
Tea का मतलब चाय है लेकिन Gen Z जनरेशन इसका उपयोग गपशप या किसी के निजी जीवन की रसदार जानकारी के लिए करते हैं. वहीं Snack का मतलब होता है नाश्ता लेकिन इसका उपयोग Gen Z किसी ऐसे व्यक्ति का वर्णन करने के लिए करते हैं, जो शारीरिक रूप से आकर्षक है या अच्छा दिखता है.
Gen Z जनरेशन W का इस्तेमाल सफलता या सकारात्मक परिणाम को इंगित करने के लिए कर रही. ऑनलाइन गेमिंग और सोशल मीडिया में इस शब्द का उपयोग आम बात है. L का इस्तेमाल नुकसान के लिए किया जा रहा है. डब्ल्यू के विपरीत एल का अर्थ है विफलता या हार का अनुभव करना.