कौन हैं अनन्या बिड़ला, जो खरीदने जा रही चैतन्य कंपनी

स्वतंत्र माइक्रोफिन की फाउंडर और चेयरपर्सन अनन्या बिड़ला एक बड़ी डील करने जा रही हैं.

Courtesy: Instagram

अनन्या बिड़ला सचिन बंसल की नवी ग्रुप की कंपनी चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड को खरीदने की तैयारी में हैं.

Courtesy: Instagram

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक अनन्या की कंपनी 1479 करोड़ रुपए में सचिन बंसल की कंपनी का अधिग्रहण करने जा रही है.

Courtesy: Instagram

इस अधिग्रहण के बाद स्वतंत्र माइक्रोफिन देश की दूसरी सबसे बड़ी माइक्रोफाइनेंस कंपनी बन जाएगी.

Courtesy: Instagram

अनन्या बिड़ला ने स्वतंत्र माइक्रोफिन कंपनी की शुरुआत सिर्फ 17 साल की उम्र में की थी. अनन्या को बेस्ट स्टार्टअप का खिताब भी मिल चुका है.

Courtesy: Instagram

अनन्या बिड़ला लग्जरी प्रोडेक्टस की ई-कॉमर्स कंपनी क्यूरोकार्ट की फाउंडर और सीईओ भी हैं.

Courtesy: Instagram

बिजनेसवुमन होने के साथ अनन्या बिड़ला पॉपुलर सिंगर और म्यूजिशियन भी हैं.

Courtesy: Instagram

अनन्या बिड़ला ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की है. अनन्या फेमस ब्यूटी ब्रांड मेबलिन का चेहरा भी हैं.

Courtesy: Instagram

अनन्या बिड़ला सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं, वो अपनी स्टाइलिश तस्वीरें शेयर करती हैं.

Courtesy: Instagram

अनन्या बिड़ला आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी हैं. लेकिन उन्होंने बिजनेस में अपनी अलग पहचान बनाई हैं.

Courtesy: Instagram