अंतरिक्ष में मौजूद है शराब का इतना बड़ा बादल

अंतरिक्ष में कई ऐसी चीजें हैं जिनके बारे में खोज चल रही है. हालांकि, काफी चीजें खोजी जा चुकी हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि अंतरिक्ष में सितारों और ग्रहों के साथ ही शराब के बादल भी मिल चुके हैं.

वैज्ञानिकों का कहना है कि स्पेस में उन्हें अल्कोहल का भंडार मिला है.

पृथ्वी से दस हजार लाइट ईयर दूर एक तारामंडल में शराब का विशाल बादल मिला है.

1995 में एक्विला तारामंडल के पास खोजा गया यह बादल हमारे सोलर सिस्टम के डायमीटर से 1000 गुना बड़ा है.

इसमें 400 ट्रिलियन पिंट बियर भरने के लिए पर्याप्त अल्कोहल है.

शराब की क्वांटिटी ऐसे देखी जा सकती है कि इतनी शराब को खत्म करने के लिए पृथ्वी पर हर व्यक्ति को एक अरब साल तक हर दिन 300,000 पिंट शराब पीनी होगी.

इससे पहले 2006 में भी अल्‍कोहल का 463 अरब किलोमीटर लंबा बादल भी खोजा गया था.

इसकी खोज ब्रिटेन के मर्लिन रेडियो दूरबीन से की गई थी.