क्रिसमस पर सीक्रेट सैंटा बन दोस्तों को दें ये गिफ्ट 

(Photo Credit: Pexels/Pixabay/Unsplash)

क्रिसमस खुशियां, प्यार और खूब सारे गिफ्ट्स लेकर आता है. इस खास मौके पर लोग सीक्रेट सांता जैसे गेम भी खेलते हैं. 

 तो अगर आप अपने दोस्तों या कलीग को सीक्रेट सांता बनकर कुछ अनोखा और खास गिफ्ट देना चाहते हैं, तो चलिए आपको कुछ खास गिफ्ट आइडिया सजेस्ट करते हैं.

कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स- सीक्रेट सांता बनकर आप दोस्तों को कस्टमाइज्ड  मग, टी-शर्ट या फोटो फ्रेम्स देकर खास महसूस करा सकते हैं. 

फिटनेस बैंड या स्मार्ट वॉच- आप अपने दोस्त को फिटनेस बैंड, स्मार्ट वॉच या हेल्थ से रिलेटेड कोई गिफ्ट दे सकते हैं. 

लैपटॉप बैग- ट्रैवल करने वालों या ऑफिस वर्कर्स के लिए बैकपैक या लैपटॉप बैग दिया जा सकता है.

DIY गिफ्ट्स- अगर आप अपने गिफ्ट में पर्सनल टच देना चाहते हैं, तो खुद से बनाया हुआ ग्रीटिंग कार्ड या छोटे नोट्स लिखकर दे सकते हैं.

किताब- अगर आपका दोस्त पढ़ने का शौक रखता है, तो उसकी मनपसंद किताब गिफ्ट कर सकते हैं. 

डेस्क लैंप- अगर आपका दोस्त पढ़ाई करता है तो उसे क्रिसमस के मौके पर डेस्क लैंप गिफ्ट कर सकते हैं.

वहीं आप अपने दोस्तों को मिनी पोर्टेबल स्पीकर या ईयरफोन केस भी दे सकते हैं.