डाल दें यह सफेद चीज़, 10 गुना बढ़ेगा गिलोय

(Photos Credit: Pixabay)

घर पर गिलोय का पौधा उगाने के कई औषधीय फायदे हैं. हालांकि इसे उगाने से कई चुनौतियां भी जुड़ी हुई हैं. 

गिलोय को घर पर उगाने में एक बड़ी चुनौती यह है कि इसकी ग्रोथ से जुड़ी ज्यादा जानकारी लोगों को नहीं है. 

अगर आप भी घर पर गिलोय का पौधा उगाना चाहते हैं तो ज़रूरी है कि आपका पौधा किसी भी तरह के फंगस का शिकार न हो. 

इसके लिए आप जो 'जादूई' सफेद चीज़ इस्तेमाल कर सकते हैं, वह है फिटकरी. हालांकि इसके इस्तेमाल से कुछ सावधानियां जुड़ी हुई हैं. 

सबसे पहले एक चम्मच फिटकरी पाउडर को पांच लीटर पानी में घोल लें. इसके बाद इसे एक एंटी-सेप्टिक की तरह इस्तेमाल करें. 

आपको अपने गिलोय के पौधे में जहां भी फंगल इनफेक्शन दिखे वहां आप इस पानी का इस्तेमाल करें. यह बेहद फायदेमंद होगा. 

ध्यान रहे, फिटकरी का सादा इस्तेमाल करना, या जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करना सही नहीं है. यह सिर्फ पौधों को इनफेक्शन से बचा सकता है. 

फिटकरी कोई खाद नहीं है. इसके ज्यादा इस्तेमाल से मिट्टी का pH लेवल बढ़ सकता है. इससे आपका पौधा मर भी सकता है. 

अगर आपको गिलोय की ग्रोथ में कुछ असामान्य लगे, जैसे अगर पत्तियां पीली पड़ने लगें तो फिटकरी के पानी का इस्तेमाल बंद करें और मिट्टी की जांच करवाएं.