(Photos Credit: Pexels/Meta AI/Instagram)
प्रयागराज में 144 साल के बाद लगा महाकुंभ देश विदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है.
महाकुंभ में कई लोग ऐसे आए हैं, जो चर्चा का विषय बने हुए हैं, चाहे वो माला बेचने वाली मोनालिसा हो या आईआईटी बाबा अभय सिंह.
अब महाकुंभ में दातुन बेचने वाले लड़के का वीडियो वायरल हो रहा है. आदर्श तिवारी नामक इंस्टाग्राम यूजर ने यह वीडियो शेयर की है.
इस वायरल वीडियो में संगम किनारे आदर्श तिवारी ने इस लड़के से बात की और पूछा कि वह नीम का दातुन बेचकर क्या कमा रहा है?
उसके बाद दातुन बेचने वाले लड़के ने बताया की वो 5 दिनों में 30 से 40 हजार रुपये कमा चुका है.
दातुन बेचने वाले लड़के ने बताया कि किसी-किसी दिन तो उन्होंने 9 से 10 हजार रुपये तक भी कमाए हैं.
लड़के का कहना है कि वह जितना दौड़-भाग करता है, उतना फायदा हो जाता है.
लड़के से पूछने पर कि ये आइडिया किसने दिया तो उसने बताया कि इस काम का आइडिया उसकी गर्लफ्रेंड ने दिया.
Representational Image
लड़के की गर्लफ्रेंड ने कहा कि इस काम में एक भी पैसा इन्वेस्टमेंट नहीं है. फ्री में दातून लाओ और अच्छा पैसा कमाओ.
Representational Image
गर्लफ्रेंड और उसके आइडिया का जिक्र करते हुए लड़के के चेहरे पर अलग ही चमक थी. इस लड़के का वीडियो अब वायरल हो रहा है.