वर्ल्ड कप में सबसे तेज सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड ग्लेन मैक्सवेल के नाम दर्ज. मैक्सवेल ने वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड्स के खिलाफ 40 गेंदों में ठोका शतक.
श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 में एडम मार्करम ने 49 गेंदों में शतक लगाया था. वह सबसे तेज शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं.
वनडे विश्व कप में सबसे तेज सेंचुरी लगाने के मामले में तीसने नंबर पर आयरलैंड के बल्लेबाज केविन ओ ब्रयान हैं. केविन ने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ 50 गेंदों में शतक ठोका था.
वनडे विश्व कप में सबसे तेज सेंचुरी लगाने के मामले में चौथे नंबर पर भी ग्लेन मैक्सवेल काबिज हैं. मैक्सवेल ने श्रीलंका के खिलाफ 2015 में 51 गेंदों में शतक जमाया था.
विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में एबी डिविलियर्स पांचवें नंबर पर हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2015 में 52 गेंदों में शतक ठोका था.
इयोन मोर्गन विश्व कप में सबसे तेज सेंचुरी लगाने के मामले में 6वें नंबर पर हैं. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 2019 में 57 गेंदों में शतक जमाया था.
वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने वनडे विश्व कप का 7वां सबसे तेज शतक लगाया था. हिटमैन ने 63 गेंदों में सेंचुरी लगाई थी.
वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए कुशल मेंडिस ने वनडे विश्व कप इतिहास का 8वां सबसे तेज शतक जमाया. उन्होंने 65 गेंदों में सेंचुरी जमाई थी.
वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज सेंचुरी लगाने के मामले में मैथ्यू हेडन 9वें नंबर पर काबिज हैं. हेडन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2007 में 66 गेंदों में शतक जमाया था.
कनाडा के बल्लेबाज जिम डेविसन के नाम वनडे विश्व कप का 10वां सबसे तेज शतक दर्ज है. उन्होंने 2003 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 67 गेंदों में शतक लगाया था.