Gmail लाया नया फीचर, आसानी से शेड्यूल कर पाएंगे मीटिंग
गूगल ने जीमेल यूजर्स के लिए नया फीचर लेकर आया है. जिसकी मदद से यूजर्स आसानी से मीटिंग को क्रिएट, शेयर, या शेड्यूल कर सकते हैं.
इस नए फीचर की मदद से आप जीमेल में ही नई मीटिंग को क्रिएट कर पाएंगे, जिससे यूजर्स का बहुत सही समय बचेगा और मेहनत भी कम लगेगा.
अब यूजर्स को ईमेल लिखने के दौरान नीचे की तरफ एक कैलेंडर आइकन दिखाई देगा. जहां पर दो ऑप्शन दिखाई देंगे “Create an event” और “Offer times you’re free”.
जीमेल यूजर्स ईमेल लिखने या उसका आंसर देने के दौरान बस आपको कैलेंडर आइकन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद "ऑफर टाइम यू आर फ्री" को सेलेक्ट करें.
इसके बाद कैलेंडर साइडबार ओपन हो जाएगा और वहां पर रिसीवर के साथ शेयर करने के लिए अलग-अलग दिनों के लिए अलग-अलग टाइम स्लॉट के लिए शेड्यूल कर सकते हैं.
वहीं, ईमेल रिसीवर अपने अनुसार उसमें से किसी एक को सेलेक्ट कर सकता है. नाम और ईमेल एड्रेस कंफर्म होने के बाद ऑटोमेटिक एक कैलेंडर इंविटेशन के साथ एक ईमेल भेजेगा.
बता दें कि यह फीचर अभी तक वन-ऑन-वन मीटिंग के लिए है. अगर रिसीवर लिस्ट में कई लोगों को जोड़ता है तो उसे इवेंट में जोड़ा जाएगा.
यह फीचर फिलहाल Google वर्कस्पेस यूजर्स और पर्सनल गूगल अकाउंट वाले यूजर्स दोनों के लिए उपलब्ध हैं.
Google ने इस फीचर को रोलआउट शुरू कर दिया है और यह अगले 15 दिनों के भीतर रैपिड रिलीज़ डोमेन पर उपलब्ध होगा.