क्यों बढ़ रहा सोना का इतना भाव?

(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)

सोना के भाव में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. गोल्ड 85800 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है.

जानकारों की मानें तो यदि ऐसा ही रहा तो सोने की कीमतें फरवरी के अंत तक 90 हजार के लेवल को पार कर जाएंगी.

यदि बात फरवरी के महीने में गोल्ड के महंगे होने की करें तो अभी तक सोना 2.55 फीसदी तक महंगा हो चुका है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिन में दो बार दोपहर और शाम को गोल्ड रेट जारी करता है. आपके शहर में हो सकता है सोना-चांदी के रेट में 1000 से 2000 रुपए का अंतर हो.

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक ज्वैलर्स और रिटेलर्स की मजबूत मांग के कारण सोने के दामों में उछाल देखने को मिला है.

इन दिनों डॉलर की वैल्यू में गिरावट देखने को मिल रही है. यह भी सोने की कीमतों में उछाल का कारण है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्रेड वार चीन के खिलाफ शुरू हो गया है. जियो पॉलिटिकल माहौल काफी बदला हुआ है. इसकी वजह से निवेशक गोल्ड जैसे सेफ हैवन की ओर मूव कर रहे हैं.

दुनिया भर के केंद्रीय बैंक आर्थिक अनिश्चितता से बचाव के लिए सोना खरीद रहे हैं. इससे भी गोल्ड की कीमत काफी बढ़ गई है.

अभी भारत में शादी के सीजन के चलते सोने के गहनों की डिमांड काफी ज्यादा है. यह भी गोल्ड की कीमत बढ़ने का कारण है.

 ट्रंप की टैरिफ नीतियां, डॉलर की चाल और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दर आगे चलकर सोने की कीमतों के लिए प्रमुख ट्रिगर बने हुए हैं.