गोल्डन ग्लोब में छा
गया हमारा RRR

By: Shivanand Shaundik

अमेरिका के कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया, जहां दुनिया भर से सितारों और फिल्मी सिलेब्रिटीज़ का जमावड़ा नजर आया.

यह पल भारत के लिए भी गर्व के पलों में से एक रहा, जहां भारतीय फिल्म 'RRR' ने देश का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है. गोल्डन ग्लोब के इस अवॉर्ड फंक्शन में फिल्म 'RRR' के गाने 'नाटू नाटू' को बेस्ट सॉन्ग का अवॉर्ड दिया गया.

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में हिस्सा लेने एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर और राम चरण बेवर्ले हिल्टन होटल पहुंचे थें.

‘RRR‘ 25 मार्च 2022 को रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी दो क्रांतिकारियों कोमाराम भीम और अल्लूरीर सीताराम राजू पर आधारित है.

फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर मुख्य किरदार में हैं. उनके अलावा आलिया भट्ट और अजय देवगन ने कैमियो किया है.

करीब 500 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ से ज्यादा बिजनेस किया.

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'RRR' को अंतराष्ट्रीय स्तर पर मिली इस बड़ी सफलता पर अपनी खुशी व्यक्त की है. पीएम मोदी ने पूरी टीम को इस सक्सेस के लिए बधाई दी.