सुंदर पिचाई को गूगल ने दिया 1788.5 करोड़ का पैकेज

Photo Courtesy: Instagram

गूगल के कर्मचारी जहां छंटनी और सैलरी में अंतर को लेकर परेशान हैं, वहीं सीईओ सुंदर पिचाई ने ने मोटी कमाई की है.

Photo Courtesy: Instagram

भारतवंशी सुंदर पिचाई को साल 2022 में करीब 226 मिलियन डॉलर यानी 18.54 अरब रुपए वेतन मिला है. यह रकम सामान्य कर्मचारी के वेतन से 800 गुना अधिक है.

Photo Courtesy: Instagram

गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट Inc ने इतना भारी-भरकम वेतन सीईओ के पद पर उनका प्रमोशन और कई प्रॉडक्ट्स की कामयाब लॉन्चिंग के लिए दिया है.

Photo Courtesy: Instagram

पिचाई के नेतृत्व में गूगल को अपने प्रमुख विज्ञापनों एवं यूट्यूब बिजनेस से मुनाफा हुआ. इस दौरान कंपनी ने मशीन लर्निंग, हार्डवेयर और क्लाउड कंप्यूटिंग में भी निवेश किया है.

Photo Courtesy: Instagram

कंपनी ने बताया है कि स्टॉक अवार्ड के कारण पिचाई को सैलरी इतनी ज्यादा मिली है. सुंदर पिचाई वेतन में करीब करीब 218 मिलियन डॉलर यानी 17.88 अरब रुपए स्टॉक अवार्ड के शामिल हैं.

Photo Courtesy: Instagram

हालांकि सैलरी के प्वॉइंट ऑफ व्यू से देखा जाए, तो सुंदर पिचाई की सैलरी बीते 3 साल से समान स्तर पर बनी हुई है.

Photo Courtesy: Instagram

सीईओ के लेवल पर उनको स्टॉक रिवार्ड हर 3 साल में मिलता है, इसलिए 2022 में उन्हें इतना बड़ा पेमेंट मिला है. इससे पहले 2019 में भी उन्हें इसी तरह का जबरदस्त पेमेंट मिला है.

Photo Courtesy: Instagram

सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन फाइलिंग के अनुसार, पिछले साल अल्फाबेट के एमप्लॉइज की ऐवरेज सैलरी करीब 2.42 करोड़ (2,95,884 डॉलर) थी.

Photo Courtesy: Instagram

अमेरिका की 20 सबसे बड़ी टेक कंपनियों की तुलना में, अल्फाबेट ने अपने एमप्लॉइज को कॉम्पिटिटर्स की तुलना में 153% ज्यादा पेमेंट किया.