गूगल ड्राइव के इन फीचर्स से बहुत से काम हो जाएंगे आसान
गूगल ड्राइव के Collaborative Editing फीचर की मदद से आप अपनी डॉक्यूमेंट फाइल्स, स्प्रेडशीट को दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं और एडिट करने की परमिशन भी दे सकते हैं.
गूगल ड्राइव के फाइल्स को आप ऑफलाइन भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको Google ड्राइव सेटिंग्स पर जाकर ऑफलाइन मोड को ऑन करना होगा.
गूगल ड्राइव पर मौजूद आपके फाइल्स में क्या बदलाव किए गए हैं, इसके बारे में जानने के लिए उस फाइल पर राइट-क्लिक करें. वहां दिख रहें वर्जन हिस्ट्री को सेलेक्ट करें.
गूगल ड्राइव में किसी भी फाइल को ढूढंना बहुत आसान है. इसके लिए टॉप पर सर्च बार से सर्च कर सकते हैं.
गूगल ड्राइव में फोल्डर और सब-फोल्डर बनाकर अपनी फाइल्स को ऑर्गेनाइज करके रखने की सुविधा मिलती है.
गूगल ड्राइव में किसी फाइल को बिना ओपन किए प्रीव्यु करने का फीचर मिलता है. इसके लिए किसी फाइल पर डबल-क्लिक या राइट-क्लिक करें और प्रीव्यू सेलेक्ट करना होगा.
गूगल ड्राइव से शेयर किए गए फाइल को कौन देख सकता है, एडिट कर सकता है, इसका कंट्रोल आपको मिलता है.
गूगल ड्राइव से किसी फाइल, फोटो या वीडियो को डाउनलोड करते समय उसकी साइज को जिप फाइल में कंप्रेस करने की सुविधा मिलती है.
गूगल डॉक पर वॉइस टाइपिंग का फीचर भी उपलब्ध है.