Google Pay पर आया UPI Lite, बिना पिन डाले कर पाएंगे पेमेंट
Google Pay ने अपने पेमेंट प्लेटफॉर्म पर UPI Lite ला दिया है. इससे छोटे पेमेंट करना आसान और तेज हो जाएगा.
यह एक डिजिटल पेमेंट सर्विस है, जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा डिजाइन किया गया है. इससे यूजर्स केवल सिंपल टैप से 200 रुपये तक सेंड कर सकते हैं, वो भी बिना पिन डाले.
UPI Lite अकाउंट में दिन भर में 4000 रुपये तक की रकम भरी जा सकती है. जिससे यूजर्स 200 रुपये तक का क्विक यूपीआई ट्रांजैक्शन किया जा सकता है.
Google Pay पर UPI Lite को एक्टिव करने के लिए सबसे पहले आपको ऐप को ओपन करना होगा.
इसके बाद आपको UPI Lite के बारे में इंस्ट्रक्शन्स और डिटेल्स के साथ ए नई स्क्रीन या विंडो दिखाई देगी.
यहां पर दी गई जानकारी को पढ़ें और UPI Lite को एक्टिवेट करने के ऑप्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद आपको बैंक अकाउंट को लिंक करने के साथ डिटेल्स को वेरिफाई करना होगा. प्रोसेस पूरा होने के बाद आपको एक कंफर्मेशन मैसेज या नेटिफिकेशन आएगा, जो बताएगा कि UPI Lite एक्टिव हो गया है.
अब इसमें पैसे ऐड करने के लिए UPI Lite या वॉलेट में जाएं. यहां पर फंड ऐड करने के ऑप्शन पर क्लिक करें. ट्रांजैक्शन कंफर्म पर टैप करने के बाद अमाउंट को ऐड कर दिया जाएगा.
अब तक 15 बैंक UPI Lite को सपोर्ट करते हैं, जो आने वाले महीनों में और भी बैंक का सपोर्ट देखने को मिलेगा.