आपके शरीर का तापमान बताएगा ये फोन, सामने आया लुक

गूगल एक ऐसा फोन लेकर आने वाला है जो आपके शरीर का तापमान चेक कर सकेंगे. 

Courtesy - 91Mobiles

गूगल थर्मामीटर के फीचर के साथ एक धांसू स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. 

Courtesy - 91Mobiles

Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro को इस साल अक्टूबर में लॉन्च होने की उम्मीद है.

Courtesy - 91Mobiles

जिसकी हाल में कुछ फोटो सामने आयी थी. जिसमें पता चला था कि इसमें ट्रिपल कैमरा यूनिट के अलावा एक नया सेंसर और एक रियर-फेसिंग कैमरा बार में एक LED फ्लैश होगा. 

Courtesy - 91Mobiles

इस सेंसर को 91मोबाइल्स ने अपनी एक रिपोर्ट में Wojciechowski का हवाला देते हुए बताया है कि यह नया सेंसर और कुछ नहीं बल्कि एक बिल्ट-इन-थर्मामीटर है. 

Courtesy - 91Mobiles

जिसका यूज शरीर का तापमान मापने के लिए किया जा सकता है. 

Courtesy - 91Mobiles

इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे Pixel 8 Pro का इस्तेमाल शरीर का तापमान मापने के लिए किया जा सकता है. 

Courtesy - 91Mobiles

इसका यूज केवन शरीर का तापमान ही नहीं बल्कि किसी भी चीज का टेंपरेचर मापने के लिए भी किया जा सकता है. 

Courtesy - 91Mobiles

गूगल के इस स्मार्टफोन से शरीर का तापमान मापने के लिए एलईडी फ्लैश के ठीक नीचे वाला थर्मामीटर माथे या त्वचा के बहुत करीब रखना होगा. फिर स्क्रीन पर स्टार्ट बटन पर टैप करना होगा. 

Courtesy - 91Mobiles