गूगल ने अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन Pixel Fold से पर्दा उठा दिया है.
Coutesy - Google
कंपनी ने अपने पहले फोल्डेबल फोन का टीजर वीडियो शेयर किया है. टीजर में Google Pixel Fold की पहली झलक आधिकारिक रूप से दिखी है.
Coutesy - Google
फोन की बॉडी की बात करें तो इसका बैक साइड चमकीला सा दिखाई दे रहा है.
Coutesy - Google
फोल्डेबल फोन के पीछे की तरफ मेटल कैमरा बॉडी, सेकेंडरी टचस्क्रीन और साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिखाई दे रहा है.
Coutesy - Google
फोन के कवर स्क्रीन में ऊपर की तरफ पंच-होल कट दिखाई दे रहा है. इसमें अंदर की तरफ डिस्प्ले के बेजल्स में सेल्फी कैमरा दिया गया है.
Coutesy - @ianzelbo
रिपोर्ट्स के मुताबिक Pixel Fold 7.6 इंच के मेन फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ आएगा. वहीं, बाहर 5.8 इंच का कवर डिस्प्ले मिल सकता है.
Coutesy - @ianzelbo
दमदार प्रोसेसर के रूप में Tensor G2 प्रोसेसर मिल सकता है.
Coutesy - Google
10 मई को गूगल का बड़ा इवेंट Google I/O इवेंट होने जा रहा है. जिसमें कंपनी नए अफॉर्डेबल Google Pixel 7a को लॉन्च कर सकती है.
Coutesy - @ianzelbo
10 मई को गूगल का बड़ा इवेंट Google I/O इवेंट होने जा रहा है. जिसमें कंपनी नए अफॉर्डेबल Google Pixel 7a को लॉन्च कर सकती है.