Google बंद करने जा रहा ये Gmail अकाउंट्स

गूगल लाखों की संख्या में जीमेल और गूगल फोटो अकाउंट को बंद करने जा रहा है. 

गूगल जीमेल अकाउंट को बंद करने की शुरुआत दिसंबर 2023 से शुरू करेगा. 

गूगल का मानना है कि जिन अकाउंट को एक या दो साल से इस्तेमाल नहीं किया गया है, ऐसे सभी अकाउंट को बंद कर देना चाहिए. 

दो साल से इस्तेमाल नहीं किए गए अकाउंट को बंद करने को लेकर गूगल की तरफ से कहा गया है कि इससे जोखिम को कम और सुरक्षा उपाय मजबूत करने में मदद मिलेगी.

गूगल की तरफ से पर्सनल जीमेल और गूगल फोटो अकाउंट को बंद किया जाएगा. ये नियम स्कूलों और कारोबारी अकाउंट पर लागू नहीं होगा. 

गूगल सबसे पहले उन अकाउंट को बंद करेगा, जिन्हें क्रिएट करने के बाद कभी इस्तेमाल नहीं किया गया है. 

इसके बाद गूगल उन अकाउंट को बंद करेगा जो पिछले दो साल एकदम इस्तेमाल नहीं किया गया है. 

गूगल अकाउंट को बंद करने से पहले कुछ महीने पहले एक मेल सेंड करेगी कि आपके अकाउंट को इनएक्टिव होने की वजह से बंद किया जा रहा है.