(Photo Credit: PTI, Pixabay, Pexels and Unsplash)
साल 2024 में मोदी सरकार तीसरी बार सत्ता में वापस आई तो उसने कई योजनाओं को पेश किया. मोदी सरकार ने महिलाओं और छात्रों से संबंधित योजनाओं पर ज्यादा ध्यान दिया.
आइए जानते हैं साल 2024 में मोदी सरकार के उन 8 योजनाएं के बारे में, जिससे लाखों लोगों को सीधा फायदा हुआ है.
पीएम मोदी ने भारतीय जीवन बीमा निगम की ‘बीमा सखी योजना’ की शुरुआत की. इसके तहत अगले 3 साल में 2 लाख महिला बीमा एजेंट नियुक्त किए जाएंगे.
मोदी सरकार ने युवाओं को ध्यान में रखते हुए ‘वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन’ योजना की शुरुआत की. इसके लिए लगभग 6,000 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं.
सरकार ने ‘पैन 2.0’ परियोजना शुरू करने की घोषणा की. इसका मकसद स्थायी खाता संख्या (पैन) को सरकारी एजेंसियों की सभी डिजिटल सिस्टम के लिए ‘सामान्य कारोबारी पहचानकर्ता’ बनाना है.
मोदी सरकार ने तेज विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता देने के लिए पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना को मंजूरी दी है, ताकि पैसों के कारण उनकी पढ़ाई न रुक सके.
पीएम मोदी ने इंटर्नशिप योजना की भी शुरुआत की, इसमें 21 से 24 साल की उम्र के लोग आवेदन कर सकते हैं. इस योजना के तहत सरकार इंटर्न को हर महीने कुछ पैसों की सहायता देगी.
सरकार ने पीएम ई-ड्राइव योजना की भी शुरुआत की है. इस योजना का मकसद भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाने को प्रोत्साहित करना है.
प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान का मकसद आदिवासी समुदायों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है.
पूर्वोदय योजना का मकसद पूर्वी क्षेत्र को विकास देना है. इसमें झारखंड, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश जैसे क्षेत्र शामिल हैं.