ग्रेटर नोएडा में सजा बाबा धीरेंद्र शास्त्री का भव्य दरबार, जानें पूरा शेड्यूल

ग्रेटर नोएडा में प्रसिद्ध कथा वाचक व बागेश्वरधाम सरकार के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्‍त्री 10 से 16 जुलाई तक श्री हनुमंत कथा का पाठ करेंगे.

गेटर नोएडा के जैतपुर मेट्रो डिपो के पास बागेश्वर धाम सरकार का भव्य दरबार सज चुका है.

इस दौरान 12 जुलाई को दिव्य दरबार एवं 14 जुलाई को सनातन धर्म सभा का आयोजन किया जाएगा.

कार्यक्रम के लिए 4.5 लाख स्क्वायर फीट में 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के बैठने के लिए वाटरप्रूफ जर्मन टेंट लगाया गया है.

दरबार को दिव्य बनाने के लिए जम्मू से कालीन और वृंदावन से कई टन फूल मंगाए गए हैं.

भागवत कथा में प्रतिदिन 7-8 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. 16 जुलाई तक 24 घंटे भंडारे की व्यवस्था रहेगी.

लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 2000 सीसीटीवी कैमरे, 1200 पुलिसकर्मियों के अलावा 1000 से ज्यादा वालंटियर भी तैनात हैं.

पंडित धीरेंद्र शास्त्री के रात्रि विश्राम के लिए ग्रेटर नोएडा की गौतम बुध नगर यूनिवर्सिटी और जेपी रिसोर्ट को चिन्हित किया गया है.