वेडिंग फोटोशूट के लिए दिल्ली की ये लोकेशन हैं सबसे बेस्ट
फोटो क्लिक कराना सभी को पंसद होता है और आपकी शादी पर यह मौका और भी खास हो जाता है.
-------------------------------------
Tiredness
आजकल वेडिंग फोटोशूट का कल्चर तेजी बढ़ रहा है. हम आपको बताते हैं कि आप दिल्ली की किन खूबसूरत जगहों पर वेडिंग फोटोशूट करा सकते हैं.
-------------------------------------
दिल्ली का 'हौज खास' वेडिंग फोटोशूट के लिए खास हो सकता है. यहां की हरियाली आपको वादियों की याद दिला सकती है. यदि आप फोटोशूट कराना चाहते हैं तो हौज खास जरुर जाएं.
-------------------------------------
दिल्ली के फेमस टूरिस्ट प्लेस में 'अग्रसेन की बावली' भी आता है. लाल बालू से बनी इस बावली की खूबसूरती आपके फोटो में चार चाँद लगा सकती है.
-------------------------------------
दिल्ली में आपको कई सारे गार्डन देखने को मिलेंगे, लेकिन इनमें सबसे खास 'लोधी गार्डन' है. इसमें आए दिन वेडिंग फोटोशूट होते रहते हैं.
-------------------------------------
'हुमायूं का मकबरा' में वेडिंग फोटोशूट कराने पर ऐसा लगता है कि आप किसी महल में आ गए हो.
-------------------------------------
'इंडिया गेट' पर भी आप वेडिंग फोटोशूट करा सकते हैं, लेकिन कोशिश करें यहां आप वीकेंड पर ना जाएं.
-------------------------------------
'कनॉट प्लेस' के आसपास की सभी दिवारे सफेद रंग की हैं, जहां आपको फोटोशूट कराकर बहुत अच्छा लगेगा.