(Photos Credit: Unsplash)
अपराजिता की बेल को देखकर मन खुश हो जाता है. इसके नीले फूल मन में एक उमंग भर देते हैं.
अपराजिता के फूल जितने खूबसूरत होते हैं उतना ही इस पौधे को लगाना आसान है और इसके कई फायदे होते हैं.
यह कम रखरखाव वाला, औषधीय और पर्यावरण के अनुकूल पौधा है. वास्तु के हिसाब से भी अपराजिता घर में लगाना शुभ होता है.
यह पौधा उगाना आसान है और कम से कम देखभाल के साथ गमलों में अच्छी तरह से पनपता है.
इसे अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी, नियमित पानी और पर्याप्त धूप की जरूरत होती है, जो इसे वर्किंग लोगों के लिए एक बढ़िया विकल्प बनाता है.
आयुर्वेद में, अपराजिता को इसके स्वास्थ्य लाभों के लिए जाना जाता है, जिसमें याददाश्त में सुधार, तनाव को कम करना और बेहतर पाचन को बढ़ावा देना शामिल है.
इसके फूलों से कैफीन-फ्री हर्बल चाय बनाई जा सकती है, जो अपने डिटॉक्सिफाइंग और ब्रेन को बढ़ावा देने वाले गुणों के लिए जानी जाती है.
अपराजिता के फूलों का उपयोग प्राकृतिक रंग निकालने के लिए किया जा सकता है, जिसका उपयोग आम तौर पर भोजन, कपड़े के रंग और यहाँ तक कि घर के बने आर्ट प्रोजेक्ट में भी किया जाता है.
बालकनी या छत पर अपराजिता उगाने से तरह-तरह की तितलियां और मधुमक्खियां आपके यहां आने लगती हैं.