(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)
मार्च का महीना शुरू हो चुका है और यह सही समय है जब हम गर्मियों में उगने वाली सब्जियों को अपने ही घर पर उगाने की तैयारी शुरू कर दें.
मार्च मे लगाई जाने वाले सब्जियां पूरी गर्मी भर आपको सब्जियों की सप्लाई करती रहेंगी और आपको बाज़ार से सब्जियां खरीदने की जरूरत शायद ही पड़े.
मार्च में धनिया लगा सकते हैं. इसे उगाने के लिए आदर्श तापमान 20 से 30 डिग्री सेल्सियस उपयुक्त माना जाता है.
प्याज मार्च-अप्रैल में लगाई जाने वाली सब्जियों में से एक है. इसे लगाने के लिए 10-32 डिग्री सेल्सियस तापमान होना चाहिए.
भिंडी मार्च-अप्रैल महीने में उगाई जाने वाला सब्जी है. दरअसल, भिंडी की फसल को आप घर पर गमले या ग्रो बैग में भी सरलता से लगा सकते हैं.
खीरा गर्मी के सीजन में अच्छी तरह ग्रो करता है, इसलिए गार्डन में बिना किसी परेशानी के मार्च-अप्रैल में लगाया जा सकता है.
आप गमले में बैंगन भी लगा सकते हैं. इस मौसम में बैंगन अच्छे से उगते हैं.
गर्मी में लौकी खूब खाया जाता है. आप लौकी की बुवाई भी कर सकते हैं.