(Photos Credit: Facebook/Meta AI/X
भोपाल में एक बहुत ही दिल छूने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, शहर में सब्जीबेचने वाले सलमान खान के ठेले के पास एक पुलिस की गाड़ी रुकी. पुलिस को देखकर सलमान डर गए लेकिन आगे जो हुआ वह आपको चौंका देगा.
इस पुलिस वैन में ग्वालियर शहर के DSP संतोष पटेल थे. वह गाड़ी से उतरे और उन्होंने मिलते ही संतोष से पूछा, "मुझे पहचानते हो?" सलमान ने जवाब दिया, "बिल्कुल, सर। आप सब्जी लेने आते थे."
DSP साहब ने सलमान को गले लगा लिया. इन दोनों को देखकर हर कोई हैरान रह गया कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि एक डीएसपी सब्जीवाले को गले लगा रहा है.
दरअसल, यह किस्सा 14 साल पुराना है, तब डीएसपी संतोष पटेल एक आम से छात्र हुआ करते थे और तब उनकी आर्थिक स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं थी.
संतोष पटेल इंजीनियरिंग पढ़ने के लिए भोपाल आए थे और यहां कई बार उनके पास खाने के लिए पैसे नहीं होते थे. तब सब्जीबेचने वाले सलमान अक्सर उन्हें बिना पैसे लिए टमाटर और बैंगन दे दिया करते थे. संतोष को आज भी सलमान की यह नेकदिली याद है.
आज सलमान भोपाल के अप्सरा टॉकीज क्षेत्र में सब्जी बेचते हैं और वह DSP साहब से मिल कर बहुत खुश हुए और उन्होंने कहा, "हजारों लोग मुझसे सब्जी खरीदते हैं, पर कोई मुझे नहीं पहचानता." लेकिन संतोष पटेल ने उन्हें याद रखा.
दोनों की पहली मुलाकात 2009-10 में हुई थी जब संतोष पटेल अपने गांव देवगांव, पन्ना से भोपाल आए थे. उनके परिवार में ज्यादातर लोग पोस्टमैन के तौर पर काम करते थे.
संतोष पटेल ने बताया की वह मिट्टी के तेल का दीया जलाकर रात पढ़ाई करते थे और कई बार उनके पास खाने के पैसे नहीं होते थे. तब उनकी सलमान से दोस्ती हो गई थी.
संतोष पटेल अपने परिवार के पहले ग्रेजुएट और पुलिस अफसर हैं. 2017 में उन्होंने MPPSC परीक्षा पास की थी.