WhatsApp Image 2025 04 09 at 10126 PMITG 1744183965131

बालों को सुरक्षित रखने वाले हेयर केयर प्रोडक्ट

gnttv com logo

Images Credit: Meta AI

WhatsApp Image 2025 04 09 at 10124 PMITG 1744183970046

गर्मी के मौसम में बालों पर बुरा असर पड़ता है. बालों को काफी नुकसान होता है. इस मौसम में कुछ हेयर केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करके बालों को नुकसान से बचा सकते हैं.

WhatsApp Image 2025 04 09 at 10044 PMITG 1744183980877

बॉडी की तरफ बालों को भी यूवी किरणों से बचाने की जरूरत होती है. इसके लिए हम एंटीऑक्सीडेंट और यूवी फिल्टर जैसे तत्वों से युक्त यूवी-प्रोटेक्टेंट हेयर सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं.

WhatsApp Image 2025 04 09 at 10031 PM 1ITG 1744183985426

ये सीरम बालों को चारों तरफ से सुरक्षा प्रदान करते हैं, इससे बालों को पोषण मिलता है और ये बालों का कलर फीका पड़ने से रोकते हैं.

गर्मी में बाल डिहाइड्रेशन के शिकार हो जाते हैं. इसलिए नारियल तेल, शिया बटर जैसे तत्वों से भरपूर शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करना चाहिए.

बालों को पूरे दिन सूरज की किरणों से बचाने के लिए एसपीएफ युक्त लीव-इन कंडीशनर का इस्तेमाल करना चाहिए. 

हफ्ते में एक बार बालों को डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट जरूर दें, ताकि सूरज की रोशनी, क्लोरीन और खारे पानी से होने वाले नुकसान की भरपाई हो सके.

प्रोटक्टिव हेयर ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि बालों को उलझने से रोका जा सके और बाल चमकदार हो सकें.

गर्मी में स्कैल्प में जलन, सूखापन और पपड़ी जम सकती है. इसलिए हफ्ते में दो ऑयल से स्कैल्प की मालिश करें.

बालों को हीट डैमेज से बचाना जरूरी है. इसके लिए बालों में हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे लगाना चाहिए.