बारिश के मौसम में इस तरह रखें बालों का ख्याल

अक्सर लोग बारिश के मौसम में बालों के झड़ने की समस्या से परेशान रहते हैं. डैंड्रफ भी इस मौसम की आम समस्या है. बारिश में भीग जाने से स्कैल्प में बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा भी होता है.

मानसून के दौरान जरूरी है कि आप अपने बालों और स्कैल्प को बारिश में भीगने से बचाएं. अगर आप भीग जाते हैं तो अपने बालों और स्कैल्प को अच्छे से सुखा लें. सॉफ्ट माइक्रोफाइबर टॉवल का इस्तेमाल करें जो पानी को तेजी से सोख लेता है, इससे बाल टूटने का डर भी कम होता है.

बालों को बारिश के पानी से बचाएं

सप्ताह में कम से कम एक बार बालों व जड़ों को गुनगने तेल की मसाज दें. गुनगुना तेल बालों में नमी बनाए रखने का काम करता है. इसके साथ ऑयल बेस्ड-सीरम का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. 

कैसे रखें ख्याल

महीने में दो बार बालों की डीप कंडीशनिंग करना ना भूलें. पानी पीकर ख़ुद को हाइड्रेटेड रखें और कैफ़ीन का कम इस्तेमाल करें.

अगर आपको बारिश में भीगना पसंद या ऐसे भी बाल गीले हो गए हैं तो घर आकर उन्हें सुखाने से पहले शैम्पू कर लें. 

शैंपू करें

बारिश में भीगने के बाद बाल आपस में बहुत उलझ जाते हैं साथ ही अपनी नमी भी खो देते हैं. इसलिए पहले बालों को धोएं और फिर कंडीशनर करें.

भीगने और शैम्पू करने के बाद बेहद नाज़ुक हो जाते हैं. इसलिए उन्हें तौलिया से रगड़कर सुखाने की बजाए हल्के हाथों से पोंछ दें और सूखने दें. 

कंघी न करें

आपके बाल बारिश में अगर अधिक झड़ने लगते हैं तो बारिश की वजह से मिलनेवाली नमी से बचाएं. जब भी बाहर निकले तो उन्हें स्कॉर्फ़ या फिर कैप व हैट की मदद से ढककर रखें.