इन देशों में सबसे ज्यादा है हेयर कटिंग का चार्ज, जानें भारत कौन से नंबर पर

वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें बताया गया है कि किस देश में किस देश में लड़कों के हेयर कट का चार्ज सबसे ज्यादा है

आइए जानते हैं कि पूरे विश्व में कौन से वो 10 देश हैं, जहां पर सबसे ज्यादा हेयर कटिंग का चार्ज लिया जाता है. वहीं भारत में बाल काटने का औसतन कितने रुपये लगते हैं.

नॉर्वे में हेयर कटिंग का चार्ज 64.60 डॉलर ( करीब 5,324.11 रुपये) है. 

वहीं जापान में हेयर कटिंग कराने का चार्ज 56 डॉलर (करीब 4,615.94 रुपये) है. 

इस लिस्ट में तीसरा स्थान डेनमार्क का है. यहां पर हेयर कटिंग का चार्ज 48.21 डॉलर ( करीब 3,973.81 रुपये) है. 

इस रिपोर्ट में चौथे स्थान पर स्वीडन है. यहां पर हेयर कटिंग के लिए 46.13 डॉलर (करीब 3,967.21 रुपये) देने पड़ते हैं. 

ऑस्ट्रेलिया पांचवें नंबर पर है, यहां पर लोगों को हेयर कटिंग के लिए 46 डॉलर (करीब 3,792.07 रुपये) भुगतान करना पड़ता है. 

इस रिपोर्ट में सातवें नंबर पर यूएसए है. यहां पर हेयर कटिंग का चार्ज 44 डॉलर (करीब 3,626.86 रुपये) देना पड़ता है. 

आठवें नंबर पर स्विट्जरलैंड है, जहां पर लोगों को हेयर कटिंग के लिए 42.96 डॉलर (करीब 3,541.09 रुपये) है. 

बात करें इस लिस्ट में 9वां स्थान प्राप्त करने वाले देश की तो फ्रांस में हेयर कटिंग का चार्ज 37.05 डॉलर (करीब 3,053.94 रुपये) देने पड़ते हैं. 

इस लिस्ट में 10वां स्थान साउथ कोरिया का है. यहां पर हेयर कटिंग का 36.94 डॉलर (करीब 3,045.23 रुपये) पेमेंट करना पड़ता है. 

वहीं, भारत की बात करें तो यहां पर हेयर कटिंग के लिए औसतन 5.29 डॉलर (436.09 रुपये) भुगतान करना पड़ता है.