मेरठ में मिल रही गंजापन दूर करने की दवा

गंजेपन से हर कोई छुटकारा पाना चाहता है. इसके लिए कई घरेलू नुस्खों से लेकर कई महंगे ट्रीटमेंट तक करवाते हैं. 

आज हम आपको एक ऐसी दवा के बारे में बताने जा रहे हैं जो मात्र 20 रुपए की है लेकिन दावा किया जा रहा है कि ये दवा गंजेपन को दूर कर सकती है.

दरअसल, यूपी में मेरठ के लिसाड़ी गेट के समर गार्डन में बाल उगाने की दवा लगवाने के लिए गंजे लोगों की भीड़ टूट पड़ी है.

इस दवा की कीमत बस 20 रुपये है. इस दवा को लेने के लिए भीड़ इतनी हो गई कि लोगों को टोकन देकर लाइन में खड़ा होना पड़ा.

दवाई लगवाने वाले हर व्यक्ति से 20 रुपये लेकर 300 रुपये की एक तेल की शीशी दी जा रही थी. मजे की बात ये थी कि दवा लगाने वाले लोग खुद गंजे थे.

ये दवा सलमान और अनीस नाम के व्यक्ति बेच रहे हैं. वो दोनों अपने साथियों के साथ दवा लगाने मेरठ पहुंचे थे.

सलमान पहले से दिल्ली के मंडोला में बाल उगाने की दवाई लगाते हैं. वो दिल्ली में मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को गंजेपन की दवा लगाते हैं.

इस दवा को लगवाने के लिए भारत के हर कोने से काफी बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं.

फिलहाल ये दवा मेरठ में रविवार और सोमवार को लगाई जा रही है.