हज होगा कैशलेस ये है यात्रा से जुड़ी जरूरी जानकारी

साल 2023 में हज यात्रा की शुरुआत 26 जून से होगी, जो एक जुलाई तक चलेगी.

हज यात्रा के लिए 10 फरवरी 2023 से आवेदन शुरू हो चुका है.

 हज पर जाने वाले आवेदन मुफ्त में कर सकते हैं. हाजियों की सुविधा के लिए देशभर में 25 पॉइंट स्थापित किए गए हैं.

हज यात्रा पर जाने के लिए कोविड 19 वैक्सीन का सर्टिफिकेट लेना जरूरी है.

इस साल हज यात्रा के लिए वीआईपी कोटा नहीं है. 70 साल से ज्यादा आयु के हज यात्रियों को प्राथमिकता दी जा सकती है.

अब हज यात्रियों को भारतीय हज समिति के पास रुपए जमा नहीं कराने पड़ेंगे. 

हज यात्रियों को विदेशी मुद्रा के उपयोग के लिए भारतीय स्टेट बैंक की ओर से कार्ड मुहैया कराया जाएगा.

सऊदी अरब जाने वाले हज यात्रियों को 2100 रियाल लगभग 500 डॉलर की जगह 10000 डॉलर तक खर्च करने की सुविधा मिलेगी.