(Photos Credit: Getty)
12 अप्रैल को हनुमान जयंती मनाई जाएगी. इस दिन मंदिरों में विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है.
मान्यता है कि हनुमान जी आज भी पृथ्वी पर वास करते हैं और अपने भक्तों की संकटों से रक्षा करते हैं.
हनुमान जयंती के मौके पर अगर आप इन 5 मंत्रों का जाप करते हैं तो भक्तों के सारे कष्ट दूर होते हैं.
1. ॐ हं हनुमते नमः
2. पवनतनय संकट हरन, मंगल मूरति रूप, राम लखन सीता सहित, हृदय बसहु सुर भूप.
3. ॐ हं पवननंदनाय स्वाहा
4. श्रीगुरु चरन सरोज रज निज मनु मुकुरु सुधारि, बरनउँ रघुबर बिमल जसु जो दायकु फल चारि, बुद्धिहीन तनु जानिके सुमिरौं पवन-कुमार, बल बुधि बिद्या देहु मोहिं हरहु कलेस बिकार
5. ॐ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा.