(Photos Credit: Getty)
हर किसी को हंसना पसंद होता है. कहा जाता है कि ज़िंदगी में हंसना बहुत ज़रूरी है.
इंसान ही नहीं जानवरों को भी हंसना पसंद होता है. कुछ जानवर तो अपने हंसी के लिए जाने जाते है.
दुनिया में कुछ जानवर ऐसे हैं जिनको देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी. आइए ऐसे ही कुछ ख़ुशमिज़ाज जानवरों के बारे में जानते हैं.
1. ऑस्ट्रेलिया में पाया जाने वाला Quokkas हमेशा मुस्कुराते हुए लगता है. इंसानों के साथ दोस्ताना अंदाज इस जानवर और भी प्यारा बना देती है.
2. Dolphins समुद्र में ग्रुप में रहती हैं. ये फिश खेलने का खूब शौक रखती है. इनकी चंचलता और होशियारी समुद्र की खुशी का प्रतीक बनाती है.
3. Red pandas पेड़ों पर रहते हैं. ये प्यारा जानवर शरारती और मीठे स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. इसकी हरकतें देखकर हंस पड़ेंगे.
4. Sea otters समुद्र में रहने वाला एक जानवर है. इनका पानी पर आराम से तैरना और खेलने का तरीका बहुत प्यारा लगता है.
5. दुनिया के सबसे बड़े रोडेंट माने जाने वाला Capybaras जानवर बहुत शांत और मिलनसार होते हैं. दूसरे जानवरों के साथ इनका अपनापन और मजेदार स्वभाव इन्हें खास बनाता है.
6. Penguins को कौन नहीं जानता. इनको देखकर चेहरे पर अपने आप हंसी आ जाती है. इनकी चाल बहुत प्यारी लगती है. अपने परिवार के साथ इनकी गहरी बॉन्डिंग इन्हें और भी खुशमिजाज बनाती है.
7. Alpacas की मुलायम फर और शांत स्वभाव इसे खास बनाता है. ये जानवर काफी शरारत भी करते हैं. इसे देखकर मज़ा ही आ जाएगा.