डॉन ब्रैडमैन के बारे में इतना नहीं जानते होंगे आप 

Photo Credit: Getty Images

क्रिकेट की दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में से एक सर डोनाल्ड जॉर्ज ब्रैडमैन का जन्म 27 अगस्त 1908 को ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स स्थित कूटामुंड्रा में हुआ था.

सर डॉन ब्रैडमैन ने मात्र 20 साल की उम्र में 1928 में ब्रिस्बेन में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. हालांकि वह उस मैच में कोई खास बल्लेबाजी नहीं कर सके थे.

साल 1930 में खेली गई एशेज सीरीज में डॉन ब्रैडमैन ने पांच टेस्ट मैचों में 974 रन बनाकर खुद को विश्व मंच पर स्थापित किया था.

सर डॉन ब्रैडमैन ने 1930 और 1940 के दशक में क्रिकेट जगत पर पूरी तरह से राज किया था. उनके आस-पास भी कोई बल्लेबाज नहीं था.

ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ 52 टेस्ट मैच खेलने वाले ब्रैडमैन का औसत 99.94 का था, जो अब तक अटूट है.  

क्रिकेट उस्ताद सर डोनाल्ड ब्रैडमैन ने टेस्ट मैच में कुल 6996 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में कुल 29 सेंचुरी और 13 अर्धशतक के साथ उनका टॉप स्कोर 334 रन रहा.

डॉन ब्रैडमैन ने अपने करियर में कुल 6 तिहरे शतक जमाए. ब्रैडमैन ने भारत के खिलाफ सिर्फ पांच मैच खेले, जिसमें 178 के औसत से 715 रन बनाए. इसमें उनके चार शतक शामिल हैं. इनमें एक दोहरा शतक भी है.

डॉन ब्रैडमैन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 234 मैचों में 95.14 के एवरेज से 28067 रन बनाए. इसमें उनके नाम 117 शतक और 69 अर्धशतक दर्ज हैं. 

ब्रैडमैन सचिन तेंदुलकर का खेल काफी पसंद करते थे. कहते थे सचिन का खेल उनको अपने खेल के दिनों की याद दिलाता है. क्रिकेट के इस बादशाह ने 25 फरवरी 2001 को 92 वर्ष 182 दिन की उम्र में अंतिम सांस ली थी.