युवराज सिंह के नाम दर्ज हैं अहम रिकॉर्ड्स
पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह का जन्म 12 दिसंबर 1981 को चंडीगढ़ में हुआ था.
2007 में खेले गए टी-20 विश्व कप और 2011 में हुए वनडे विश्व कप की विजेता टीम का हिस्सा रहे.
टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में एक ओवर में छह छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया है.
304 वनडे मैचों में 87.67 की स्ट्राइक रेट से 8,701 रन बनाए हैं.
वनडे में 14 शतक और 52 अर्धशतक बनाए हैं.
टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1,177 रन बनाए हैं, जिसमें आठ अर्धशतक शामिल है.
40 टेस्ट में 1,900 रन अपने नाम किए हैं.
टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सबसे तेज अर्धशतक बनाए हैं.
IPL करियर में 132 मैचों में 2,750 रन बनाए हैं.