(Photos Credit: Pixels/Pixabay)
अच्छा टीचर हर स्टूडेंट की जिंदगी में बहुत जरूरी है. अच्छा टीचर स्टूडेंट की जिंदगी को संवार देता है.
वर्ल्ड टीचर्स डे 5 अक्टूबर को मनाया जाता है. वहीं भारत में हर साल टीचर्स डे 5 सितंबर को मनाते हैं.
5 सितंबर को टीचर्स डे मनाने की वजह पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन से जुड़ी हुई है. आइए जानते हैं टीचर्स डे को मनाने की शुरूआत कैसे हुई थी?
1. डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर को हुआ था. इस वजह से भारत में 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाता है.
2. टीचर्स डे अपने टीचर और स्टूडेंट बीच के रिश्ते को अहमियत देता है. इस साल टीचर्स डे का थीम शिक्षकों को सतत विकास के लिए सशक्त बनाना है.
3. अब जानते हैं कैसे टीचर्स डे मनाने की शुरूआत हुई? साल 1962 में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन देश के दूसरे राष्ट्रपति बने.
4. 5 सितंबर 1962 को कुछ छात्र राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के पास पहुंचे और जन्मदिन मनाने का अनुरोध किया.
5. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने छात्रों से कहा- मेरे जन्मदिन का सबसे अच्छा तरीका है कि इस दिन टीचर्स के लिए समर्पित कर दो.
6. तब से हर साल 5 सितंबर को पूरे देश में टीचर्स डे मनाया जाता है. छात्र अपने गुरुओं को सम्मानित करते हैं.