कभी ट्रक ड्राइवर बनना चाहते थे हरभजन सिंह 

हरभजन सिंह का जन्म 3 जुलाई 1980 को जालंधर में हुआ था. उनके क्रिकेटर बनने की कहानी काफी दिलचस्प रही है.  

हरभजन सिंह जब 21 साल के थे तब उनके पिता की मौत हो गई थी. तब परिवार की जिम्मेदारी उन्हीं के ऊपर आ गई थी.

हरभजन सिंह परिवार को चलाने के लिए कनाडा जाकर ट्रक चलाना चाहते थे लेकिन उनकी बहनों ने उन्हें रोक लिया और क्रिकेट में ही अपनी किस्मत आजमाने की सलाह दी.

हरभजन सिंह ने भारत के लिए डेब्यू साल 1998 में किया था. उस दौरान वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा थे.  

हरभजन सिंह पहले एक बल्लेबाज बनना चाहते थे. वह इसके लिए काफी प्रैक्टिस भी करते थे.

लेकिन उनके कोच दविंदर अरोड़ा ने उन्हें स्पिन गेंदबाज बनने की सलाह दी थी. हालांकि, ऐसा नहीं है कि उन्हें बल्लेबाजी नहीं आती थी.

कई मौकों पर उन्होंने जमकर छक्कों-चौकों की बरसात की है. हरभजन सिंह ने अपने करियर में 700 से भी ज्यादा विकेट लिए हैं.

टेस्ट में 417, वनडे में 269 और टी20 में भज्जी ने 25 विकेट अपने नाम किए हैं. टेस्ट क्रिकेट में हरभजन सिंह ने 2 शतक भी ठोके हैं.