हरियाली तीज पर हरे रंग के कपड़े क्यों पहनती हैं महिलाएं

हरियाली तीज सावन के प्रमुख त्योहारों में से एक है और यह खासतौर पर उत्तर भारत में मनाई जाती है. 

हरियाली तीज के दिन महिलाएं हरे रंग के कपड़े और हरी चुड़ियां पहनती हैं. क्योंकि इस दिन हरे रंग के कपड़े पहनने का बहुत ज्यादा महत्व है.

इस दिन हरे रंग को महत्वता इसलिए दी जाती है क्योंकि भगवान शिव को हरा रंग बहुत पसंद है. 

सावन भोलेनाथ का प्रिय मास है क्योंकि इस समय प्रकृति हरी-हरी दिखाई देती है और धरती का हर कोना सुंदर हो जाता है. 

सावन के महीने में बारिश होने से हर तरफ हरियाली होती है और इसलिए सावन की तीज हरियाली तीज कहलाती है. 

हरे रंग के कपड़े पहनने से महिलाओं का बुध ग्रह प्रबल होता है. और जिस महिला का बुध प्रबल होता है उन्हें संतान सुख मिलता है.

इसके अलावा, हरा रंग शांति, प्रेम, धैर्य और समृद्धि का भी प्रतीक है. हरा रंग पहनने से  घर में भी प्रेम और समृद्धि आती है. 

लाल रंग जहां सुहाग का प्रतीक है तो वहीं हरा रंग प्रेम जताने और साथ निभाने का प्रतीक है.