हार्ले-डेविडसन ने काफी लंबे इंतजार के बाद भारतीय बाजार में X440 बाइक लॉन्च कर दी.
ये हार्ले-डेविडसन की पहली ऐसी बाइक है जो कि पूरी तरह से भारत में बनी है. इसे हीरो मोटोकॉर्प के साथ तैयार किया गया है.
X440 बाइक को क्रूजर की तुलना में एक छोटे रोडस्टर मोटरसाइकिल की तरह डिजाइन किया गया है. बाइक में टियर-ड्रॉप फ्यूल टैंक और सर्कुलर हेडलैंप हैं.
फीचर्स की बात करें तो X440 में ऑल एलईडी लाइटिंग, मोबाइल चार्ज करने के लिए एक यूएसबी पोर्ट और 3.5 इंच टीएफटी डिस्प्ले लगा है.
इस बाइक में स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, सर्विस इंडिकेटर और साइड-स्टैंड अलर्ट लगा है. बाइक में एप्लिकेशन सपोर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलती है.
हार्ले-डेविडसन ने X440 को 440cc एयर ऑयल कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस किया है.
इंजन 6,000rpm पर 27bhp और 4,000rpm पर 38nm का पीक टॉर्क आउटपुट जेनरेट करता है. इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है.
हार्ले-डेविडसन X440 को तीन वैरिएंट में पेश कर रही है. इसमें डेनिम, विविड और एस वैरिएंट शामिल हैं.
इस बाइक की शुरुआती कीमत ₹2.29 लाख (एक्स-शोरूम) है और टॉप वैरिएंट के लिए ₹2.69 लाख तक जाती है.
इंजन और परफॉर्मेंस के मामले में ये बाइक सीधे तौर पर Royal Enfield को टक्कर देती है.