फलों की खेती से 50 लाख/सालाना कमा रहा है यह किसान
हरियाणा में करनाल के किसान नरेंद्र चौहान एक प्रगतिशील किसान हैं जो सामान्य खेती की बजाय बागवानी करके अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं.
14 एकड़ में बागवानी करने वाले नरेंद्र चौहान अपनी खेती से 50 लाख रुपए की सालाना आय ले रहे हैं.
नरेंद्र के परिवार में हमेशा से खेती हुई है लेकिन उनके माता-पिता ने उन्हें पढ़ाने पर जोर दिया और नरेंद्र ने सोशल वर्क में पोस्ट-ग्रेजुएशन की.
MSW करनेके बाद चंडीगढ़ में नरेंद्र को अच्छी नौकरी भी मिल गई थी लेकिन उनका रुझान खेती की तरफ ही रहा.
नरेंद्र को अपनी नौकरी के दैरान Horticulture यानी बागवानी के बारे में पता चला और उन्होंने इसके तहत नर्सरी के लाइसेंस के लिए अप्लाई किया.
लाइसेंस मिलने के बाद उन्होंने नौकरी छोड़कर फलों के पौधों की लवली नर्सरी शुरू की और वह अलग-अलग किस्म के पौधे तैयार करने लगे.
आज देशभर से किसान उनकी नर्सरी से फलों के पौधे लेकर जाते हैं और साथ ही, फल-सब्जियां भी उगा रहे हैं.
उनके पास बादाम, सेब, आड़ू, आलू बुखारा, नाशपाती जैसे फल सीजन के हिसाब से उपलब्ध रहते हैं.
अच्छा मुनाफा कमाने के साथ-साथ नरेंद्र चौहान ने प्रसिद्धि भी कमाई है और लोग उनसे सलाह लेने भी आते हैं.