राशि के अनुसार जानें साल 2025 में कैसा रहेगा  सेहत का हाल

Photo Credits: Pixabay

2025 की शुरुआत होने वाली है.  तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि 2025 में आपकी सेहत का क्या हाल रहेगा.

मीन- मीन राशि वालो में सेहत को लेकर तंगी बन सकती हैं. ऐसे में बीमारियों को टालने से बचें. खान-पान पर खास ध्यान रखें. 

कुंभ- इस साल आपकी सेहत मिली-जुली रहेगी. मोटापे और पेट पर ध्यान रखें. नशीले पदार्थ से परहेज करें. ऐसे में शनि मंत्र का जाप लाभकारी साबित होगा.

मकर - स्वस्थ धीरे-धीरे बेहतर होगा. व्यर्त चिंता करने से बचें. इन्फेक्शन वाली बीमारियों से बचें. ऐसे में बुष्णु देव की पूजा करें. 

धनु- साल में आपको सेहत को लेकर दिक्कत हो सकती है.  व्यर्त चिंता करने से बचें. खान-पान पर खास ध्यान रखें. सूर्य देव की पूजा करें.

वृश्चिक- सेहत मिली-जुली रहेगी. छोटी-छोटी समस्याएं परेशान करेंगी. तनाव से दूर रहें. हालांकि वर्ष के अंत में सब ठीक होगा.

तुला- स्वास्थ में सुधार होगा. पुरानी बीमारी से छुटकारा मिल सकता है. साल भर राहू मंत्र का जाप करें.

कन्या- सेहत मिली-जुली रहेगी. बुखार से बचें. मोटापे पर ध्यान दें. काली वस्तुओं का दान करें.

सिंह- स्वास्थ को लेकर उतार-चढ़ाव हो सकता है. फालतू की चिंता से बचें. दवा समय पर लें. शिव जी की नियमित पूजा करें.

कर्क- स्वास्थ में सुधार होगा. पेट और आंखों में दिक्कत हो सकती है. दिल के रोगी सावधान रहें. 

मिथुन- स्वास्थ में बड़ी दिक्कत हो सकती है. पेट, लीवर और नसों में दिक्कत हो सकती है. खान-पान पर ध्यान दें. 

वृषभ- कुल मिलाकर स्वास्थ बढ़िया रहेगा. बेहतर रिजल्ट के लिए सूर्य देव को नियमित रूर से जल चढ़ाएं. 

मेष- सेहत मिली-जुली रहेगी. हड्डियों में दिक्कत हो सकती है. सेहत को लेकर सतर्क रहें.