कौन हैं भारत के आखिरी हिन्दू राजा?

(Photos Credit: AI)

भारत को वीरों की धरती कहा जाता है. भारत में कई राजा हुए हैं जिनकी वीर गाथा इतिहास में दर्ज है.

भारत के आखिरी मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर थे लेकिन क्या आप भारत के आखिरी हिन्दू राजा के बारे में जानते हैं.

भारत के आखिरी हिन्दू राजा हेमू विक्रमादित्य थे. हेमू को मध्य युग का समुद्र गुप्त भी कहा जाता है. 

आइए भारत के आखिरी हिन्दू राजा हेमचन्द्र विकमादित्य के बारे में जानते हैं.

हेमचन्द्र विक्रमादित्य का जन्म रेवाड़ी के कुतुबपुर में हुआ था. हेमू साधारण परिवार में पैदा हुए थे.

बाद में हेमू बादशाह शेरशाह सूरी के खास आदमी बन गए. आदिलशाह  काल में हेमू को सेना में शामिल किया गया.

हेमू विक्रमादित्य ने मुगलों को हराकर दिल्ली पर कब्जा कर लिया. इस तरह से दिल्ली में हिन्दू राज की स्थापना की.

बाद में पानीपत में मुगलों को हेमू के बीच लड़ाई हुई. इस लड़ाई में हेमू की हार हो गई.

एक समय युद्ध में हेमू जीत रहे थे लेकिन एक तीर ने किस्मत बदल दी. एक तीर सीधे उनकी खोपड़ी में जा घुसा. इसके बाद भी वो लड़ते रहे.

हेमू विक्रमादित्य ने पूरी जिंदगी में 22 लड़ाई जीती थीं. हेमचन्द्र विक्रमादित्य अपने आखिरी युद्ध में हार गए. बैरम खां ने हेमू का कत्ल कर दिया.