वर्कप्लेस पर भूल से भी न करें ये 8 गलतियां

Photo Credits: Unsplash

ऑफिस में किसी के भी बारे में गॉसिप करने या निगेटिविटी फैलाने से बचें. इससे आपका अपने सहकर्मियों के साथ संबंध खराब हो सकता है और आपकी छवि खराब होती है. 

अपने काम और जिम्मेदारियों की जवाबदेही आपकी अपनी होती है. काम में अपनी गलती का दोष दूसरों को देना या बहाना बनाना आपके प्रति लोगों के विश्वास को कम कर सकता है. 

कम्यूनिकेशन बहुत ज्यादा जरूरी है. अपने विचारों को अपने सहकर्मियों के सामने स्पष्ट तौर पर रखें. क्योंकि अगर आप स्पष्ट तौर पर अपनी बात नहीं कहेंगे तो गलतफहमी की संभावना हो सकती है. सही बातचीत से गलतियां कम होती हैं.

अपने काम को टालें नहीं. आपको जो काम दिया गया है उसे समय से पूरा करें. काम में देरी करने या देर से आने से टीम की प्रोडक्टिविटी और आपकी प्रोफेशनल छवि पर असर पड़ सकता है.

सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते समय सतर्क रहें और भूल से भी कोई गलत कंटेंट या वर्कप्लेस के बारे में निगेटिव बातें शेयर न करें. 

हर किसी के पर्सनल स्पेस का सम्मान करें. अपनी सीमा कभी पार न करें. कोशिश करें कि आपके किसी भी एक्शन से आपके किसी सहकर्मी को असहजता न हो. 

अगर आपको कोई फीडबैक दे रहा है तो शांत दिमाग से सुनें और सीखने की कोशिश करें. अगर कोई आपको सही बात पर क्रिटिसिज्म दे रहा है तो बहस करने की बजाय खुद को बेहतर बनाने पर फोकस करें. 

कंपनी में ईमानदारी से काम करें और कंपनी की नीतियों और मूल्यों का पालन करें. किसी भी तरह के अनैतिक आचरण से बचें. यह आपके करियर के लिए अच्छा नहीं है. 

याद रखें, आपके पॉजिटिव वर्क एथिक्स आपकी छवि बनाते हैं और काम के प्रति जिम्मेदार व्यवहार अपने करियर में सफल होने में मदद करता है.