गुड़हल में ऐसे इस्तेमाल करें वाशिंग पाउडर

(Photos Credit: Getty)

गुड़हल के पौधे को हिबिस्कस भी कहा जाता है. जब गर्मी में गुड़हल खिलता है तो देखते ही बनता है. 

अगर आप भी चाहते हैं कि आपके गुड़हल के पौधे पर ढेर सारे फूल आएं तो यह ट्रिक आपके लिए ही है. 

आपको करना बस इतना है कि अपने घर में रखे वॉशिंग पाउडर का इस्तेमाल करना है. आइए जानते हैं कैसे. 

दरअसल गुड़हल की ग्रोथ में कई तरह की समस्याएं आती हैं. जैसे मिलीबग नाम का सफेद रंग का कीड़ा गुड़हल प्रेमियों के गले का कांटा बन सकता है.

इसके अलावा चींटियों का लगना भी आम बात है. इनकी वजह से पौधे पर कम फूल उगते हैं. ऐसे समय में आपका वॉशिंग पाउडर काम आ सकता है. 

इनसे निपटने के लिए आपको यह करना है कि एक लीटर पानी में आधा चम्मच वॉशिंग पाउडर डालना है. इसके बाद इसे स्प्रे बोतल में भर लें. 

इस पानी को वहां-वहां डालें जहां-जहां आपके पौधे पर कीड़े लगे हुए हैं. बस ध्यान रखें कि पानी मिट्टी में न पहुंचे. इससे मिट्टी का पीएच बढ़ सकता है.

आप इसका इस्तेमाल शाम को करें. फिर अगली सुबह पौधे को साफ पानी दें. 

इससे सिर्फ मिलीबग नहीं बल्कि पौधे को नुकसान पहुंचाने वाले काले और हरे रंग के कीड़े भी मर जाएंगे.