मुकेश अंबानी से भी ज्यादा है इनकी सैलरी

भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं.

रिलायंस का मार्केट कैप 14.63 ट्रिलियन है. इतने बड़े कारोबार को मुकेश अंबानी कई लोगों के साथ मिलकर चलाते हैं.

मुकेश अंबानी के ऐसे ही एक करीबी सहयोगी हैं निखिल मेसवानी. निखिल रिलायंस के बोर्ड मेंबर हैं.

निखिल रसिक लाल मेसवानी के बेटे हैं, जो रिलायंस के संस्थापक निदेशकों में से एक रहे हैं. 

निखिल मेसवानी ने 1986 में रिलायंस के साथ अपना करियर शुरू किया और जुलाई 1988 में उन्हें  whole-time Director बनाया गया.

मुकेश अंबानी ने रिलायंस के पेट्रोकेमिकल कारोबार को चलाने की जिम्मेदारी निखिल मेसवानी को दी है.

निखिल की सैलरी मुकेश अंबानी की सैलरी (15 करोड़) से भी ज्यादा है.

निखिल मेसवानी का (2021-22) सालाना पैकेज 24 करोड़ रुपये है.

24 करोड़ के पैकेज के साथ निखिल रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले कर्मचारी हैं.