ये कंपनियां देती हैं देश को सबसे ज्यादा टैक्स
By: Shashi Kant
मुकेश अंबानी की रिलायंस ने सबसे ज्यादा 16297 करोड़ का टैक्स दिया. कंपनी को 60705 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ.
सरकार को सबसे ज्यादा टैक्स देने में दूसरे नंबर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया है. एसबीआई ने 13382 करोड़ का टैक्स दिया.
टीसीएस कंपनी ने 13238 करोड़ रुपए टैक्स के तौर पर जमा किए. कंपनी को शुद्ध लाभ 38327 करोड़ हुआ.
एचडीएफसी बैंक ने 12722 करोड़ रुपए टैक्स जमा किए. कंपनी को 38053 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ.
वेदांता कंपनी देश को टैक्स देने वालों में पांचवें नंबर पर है. वेदांता ने 9255 करोड़ टैक्स के तौर पर चुकाए.
JSW स्टील ने 8807 करोड़ रुपए सरकार को टैक्स दिए. कंपनी को 20665 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ.
Courtesy : Wikimedia Commons
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने 8562 करोड़ रुपए टैक्स के तौर पर जमा किए.
टाटा स्टील ने 8487 करोड़ रुपए टैक्स का भुगतान किया. कंपनी को 40154 करोड़ रुपए शुद्ध मुनाफा हुआ.
आईसीआईसीआई बैंक भी सबसे ज्यादा टैक्स देने वालों की लिस्ट में शामिल है. बैंक ने 8457 करोड़ रुपए टैक्स जमा किया.
सरकार को टैक्स देने वालों में एलआईसी कंपनी 10वें नंबर पर है. कंपनी ने 8013 करोड़ रुपए का टैक्स भरा.