स्वर्ग जैसे सुंदर ये पहाड़ी गांव

Photos Credit: Getty Images

हिमाचल प्रदेश भारत के सबसे सुंदर राज्यों में से एक है. इस पहाड़ी राज्य में हर कोई घूमने का प्लान बनाता है.

मनाली-शिमला हिमाचल प्रदेश की सबसे फेमस जगहें हैं लेकिन हिमाचल में इससे भी सुंदर जगहें हैं.

हिमाचल प्रदेश में अनगिनत खूबसूरत जगहें हैं जहां भीड़ कम और देखने को काफी कुछ मिलेगा.

1. नग्गर पहाड़ों से घिरा नग्गर हिमाचल की छोटी-सी जगह है. नग्गर में कई पुराने मंदिर और किले हैं. नग्गर मनाली और कुल्लू के बीच में है. समुद्र तल से 1,693 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.

2. कसोल कसोल पार्वती वैली की एक छोटी-सी जगह है. कसोल अपने सुंदर नजारों और ट्रेक के लिए फेमस है. कसोल समुद्र तल से 1,580 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.

3. जिभी जिभी हरे जंगलों और पहाड़ों से घिरा हुआ है. इस जगह पर मंदिर, किले, झील और झरने हैं. जिभी समुद्र तल से लगभग 2,000 मीटर की ऊंचाई पर है.

4. लांगजा हिमाचल के इस गांव में सिर्फ 136 लोग रहते हैं. लांगजा काजा से कुछ ही किमी. दूर है. लांगजा समुद्र तल से 4,200 मीटर पर है. लांगजा में भगवान बुद्ध की एक विशाल मूर्ति है.

5. कल्पा कल्पा हिमाचल के किन्नौर जिले का एक एक छोटा गांव है. कल्पा से किन्नर कैलाश की चोटी दिखाई देती है. कल्पा समुद्र तल से 2,960 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.

6. ताबो ताबो स्पीति नदी के किनारे बसा एक शानदार गांव है. ताबो में एक बेहद पुरानी लेकिन खूबसूरत मोनेस्ट्री भी है. समुद्र तल से ताबो की ऊंचाई 3,280 मीटर है.

7. शोजा हिमाचल के इस गांव के बारे में बहुत कम लोगों को पता है. शोजा गांव हिमालयन नेशनल पार्क में आता है. शोजा जिभी के पास में है. समुद्र तल से शोजा की ऊंचाई लगभग 2,400 मीटर है.