हिंदी में बहुत से ऐसे शब्द हैं जो एक जैसे दिखते हैं और लगभग समान तरह से बोले जाते हैं. इन्हें लिखने में भी थोड़ा ही फर्क होता है. लेकिन इनका अर्थ एक-दूसरे से एकदम अलग होता है.
आज Hindi Diwas के मौके पर हम आपको बता रहे है ऐसे 10 शब्दों के बारे में. आप भी नोट कर लें ताकि अगली बार गलती न हो
कार्रवाई-कार्यवाही कार्रवाई मतलब एक्शन (Action) जैसे- पुलिस की कार्रवाई, और कार्यवाही का मतलब है प्रोसीडिंग (Proceeding) यानी अदालती मामलों की कार्यवाही.
अंतर्राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय का मतलब होता है राष्ट्र के भीतर और अंतरराष्ट्रीय का अर्थ है राष्ट्रों के बीच.
जाति-ज़ाती जाति यानी कास्ट और ज़ाती यानी निजी (मेरा ज़ाती मामला है.)
जगत् -जगत जगत् का अर्थ है संसार और जगत का मतलब है कुएं की मुंडेर.
आदी-आदि आदी का मतलब है आदतन, जो आपकी आदत में हो. जबकि आदि का अर्थ होता है शुरुआत, प्रारंभ.
बम-बम् बम का मतलब होता है हाथगोला और बम् यानी शिव का जयकारा.
अहम-अहम् अहम का अर्थ है खास या महत्वपूर्ण, जबकि अहम् का मतलब है अहंकार.
सन-सन् सन का अर्थ जूट होता है जबकि सन् शब्द का मतलब है वर्ष (Year).
अंतर-अंतर् अंतर यानी फ़र्क़ (तुलना के संदर्भ में) और अंतर् का मतलब होता है अंदर यानी किसी चीज के भीतर.
दारू-दारु दारू मतलब शराब और दारु का मतलब होता है देवदारु का पेड़ या एक तरह की लकड़ी.