ये हैं इतिहास के सबसे खतरनाक श्राप

(Photos Credit: Unsplash)

हिंदू पौराणिक कथाओं में श्राप की काफी अहमियत बताई जाती है. 

अक्सर ये श्राप ऋषि मुनियों द्वारा दिए जाते थे.

आइए जानते हैं इतिहास के 5 सबसे बड़े श्रापों के बारे में.

1. श्रीकृष्ण ने अश्वत्थामा को चिरकाल तक धरती पर कोढ़ी बनकर भटकने का श्राप दिया था.

2. ऋषि दुर्वासा ने शकुंतला को श्राप दिया था कि जिसे वो याद कर रही हैं वहीं उन्हें भूल जाएगा.

3. ऋषि वशिष्ठ की दिव्य गाय चुराने पर क्रोधित होकर उन्होंने वसुओं को नश्वर संस्सार में जन्म लेने का श्राप दिया था. बाद में माफी मांगने पर उन्होंने श्राप की उम्र कम कर दी थी.

4. गांधारी ने श्री कृष्ण को एकांत मृत्यु और उनके वंश का आपस में लड़कर नष्ट हो जाने का श्राप दिया था.

5. महर्षि भृगु के श्राप के कारण ही श्रीकृष्ण को बार-बार धरती पर जन्म लेकर जन्म-मरण के कष्टों को महसूस करना पड़ा.