इस गांव में हिंदू महिलाएं भी रखती हैं रोजे

महाराष्ट्र में नांदेड़ जिले का शिरड गांव हिंदू-मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल है. 

यहां फकीर बाबा पंचकोशी की दरगाह पर हिंदू-मुस्लिम, दोनों ही एक जैसी आस्था रखते हैं.

कहा जाता है कि ये दरगाह 12 सौ साल पुरानी है.

शिरड गांव की हिंदू महिलाएं भी रमजान के दौरान रोजा रखती हैं.

इस गांव में न केवल हिंदू समुदाय के लोग मुस्लिम त्यौहार मनाते हैं, बल्कि मुस्लिम समाज भी हिंदू त्यौहारों में प्यार से शिकरत करते हैं.

हिंदू-मुस्लिम भाईचारे के प्रतीक शिरड गांव में ये परंपरा बहुत पुरानी है.

ये गांव नांदेड़ जिले की हदगांव तहसील में आता है.