गोवा में पुर्तगालियों ने 450 सालों तक शासन किया. इस दौरान उन्होंने कई ऐतिहासिक स्मारकों का निर्माण कराया.
Courtesy: Instagram
पुर्तगालियों ने ओल्ड चर्च के नाम से फेमस बेसिलिका ऑफ बोम जीसस चर्च का निर्माण कराया.
Courtesy: Instagram
ओल्ड चर्च की नींव 24 नवंबर 1594 को रखी गई थी. 1605 में चर्च का निर्माण पूरा हुआ.
Courtesy: Instagram
सांस्कृति और धार्मिक महत्व के इस चर्च को वर्ल्ड हेरिटेज साइट घोषित किया गया है.
Courtesy: Instagram
पुर्तगालियों ने साल 1612 में अगुआड़ा किला बनवाया था. इसमें एक लाइटहाउस है.
Courtesy: Instagram
इस किले का निर्माण डचों से सुरक्षा के लिए किया गया था. यह आज गोवा में राष्ट्रीय महत्व का एएसआई संरक्षित स्मारक है.
Courtesy: Instagram
16वीं शताब्दी में पुर्तगालियों ने सेंट कैथेड्रल चर्च का निर्माण करवाया था. यह भारत का सबसे बड़ा चर्च है.
Courtesy: Instagram
अवर लेडी ऑफ़ दि इमैक्युलेट कंसेप्शन चर्च गोवा की राजधानी पणजी में है. इस चर्च का निर्माण साल 1541 में किया गया था.
Courtesy: Instagram
इसका निर्माण पुर्तगाली बारोक शैली में किया गया है. यह चर्च घंटा घर के लिए फेमस है. यह घंटी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है.
Courtesy: Instagram